ड्यूल रियर कैमरे के साथ पेश हुअा Sharp एक्वॉस आर2 स्मार्टफोन

5/11/2018 10:35:54 AM

जालंधरः जापान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Sharp ने अपने नए एक्वॉस आर2 स्मार्टफोन अंर्तराष्ट्रीय मार्केट जापान में पेश कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को हाईएंड फ्लैगशिप डिवाईस के तौर पर पेश किया है। इस स्मार्टफोन की सबसे बडी खासियत इसमें ड्यूल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है जो 22.6-मेगापिक्सल और 16.3-मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर से लैस है। फिलहाल इस स्मार्टफोन की कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं अाई है। वहीं, ग्राहक इस स्मार्टफोन प्रीमियम ब्लैक, प्लेटि​नम व्हाईट, एक्वामरीन, कोरल पिंक और रोज़ रेड कलर वेरियंट में खरीद पाएंगे।

 

Sharp एक्वॉस आर2 के फीचर्सः

फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 इंच की क्यूएचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दी है, जिसका रेजोल्यूशन 3040 x 1440 पिक्सल है। 2.8गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टा-कोर प्रोसैसर के साथ इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 400 जीबी तक बढाया जा सकता है। साथ ही फोन के फ्रंट पैनल पर हल्की से बेजल में एक होम बटन दिया गया है जो फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेड है। 

 

कैमरा व बैटरीः

इस स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 16.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। एंड्रॉयड ओरियो आधारित इस फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 3,130एमएएच की बैटरी दी गई है।

कनैक्टिविटी फीचर्सः

कनैक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4जी/LTE, वाई-फाई, 802.11ac, जीपीएस, ब्लूटुथ 5.0, यूएसबी टाइपसी पोर्ट जैसे फीचर्स शामिल है।  
 

Punjab Kesari