Xiaomi ने कॉपी किया एप्पल का 'Memoji' फीचर

7/6/2019 1:03:38 PM

- तस्वीर सामने आने पर कम्पनी ने मानी गलती

गैजेट डैस्क : चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी Xiaomi से एक बहुत बड़ी गलती हो गई है। शाओमी ने एप्पल के विज्ञापन को अपनी वैबसाइट पर अपलोड कर दिया जिसके बाद कम्पनी को इस गलती को लेकर बयान तक देना पड़ा। इस विज्ञापन के जरिए शाओमी अपने नए फीचर Mimoji को परमोट कर रही है लेकिन असल में यह एप्पल आईफोन में दिए जाने वाले Memoji ही हैं। 

  • शाओमी के पब्लिक रिलेशन जनरल मैनेजर Xu Jieyun ने कहा है कि अपने कॉम्पीटीटर यानी एप्पल के विज्ञापन को अपलोड करना एक एक्सीडेंट है जो गलती से हुआ है। इन विज्ञापनों को अब हटा दिया गया है।

PunjabKesari

क्या है यह फीचर

Mimoji फीचर फेशियल रिकोग्निशन तकनीक की मदद से आपका 3D अवतार तैयार करने में मदद करता है। जब आपका अवतार क्रिएट हो जाता है तो आप इसमें गोगल्स, हैट्स और अन्य एक्सैसरीज का इस्तेमाल कर सकते है। 

  • यह पहली बार नहीं है जब शाओमी ने एप्पल के प्रोडक्ट की कॉपी कर उसे दिखाया है। आपको बता दें कि Xiaomi का Mi 8 स्मार्टफोन एप्पल के iPhone X की तरह ही दिखता है। अब कम्पनी एक बार फिर एप्पल के Memoji को टक्कर देने के लिए Mimoji लाने वाली है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static