भारत में Sennheiser ने लांच किया इवोल्यूशन वायरलैस G4 सिस्टम

6/9/2018 11:59:32 AM

जालंधरः जर्मनी की ऑडियो ब्रांड कंपनी सेनहाइजर ने अपने इवोल्यूशन वायरलैस G4 सिस्टम को भारत में लांच कर दिया है। Sennheiser के यह पोर्टेबल सिस्टम मीडिया, कॉन्टेंट क्रिएटर और स्मॉल एंड मीडियम साइज ब्रॉडकास्टर के लिए काफी उपयोगी होंगे। कंपनी वे इन वायरलैस सिस्टम की कीमत 52,900 रुपए रखी है। इस नए यूजर इंटरफेस से बैंडविड्थ और हाइर रेडियो फ्रीक्वेंसी आउटपुट पावर 300 और 500 पर स्विच करना आसान होगा। Sennheiser G4 हाई क्वॉलिटी ऑडियो म्यूजिकल परफॉर्मेंस देता है।

Sennheiser इंडिया के प्रोफेशनल सेगमेंट के डायरेक्टर विपिन पुंगलिया ने कहा कि कंपनी का इतिहास रहा है कि वह हमेशा इनोवेशन पर फोकस करती है, और कंपनी का नया प्रॉडक्ट भी इसी स्ट्रैटजी का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि हम कस्टमर्स को लगातार अपग्रेड रखना चाहते हैं। विपिन ने कहा कि G4 सीरीज इससे पहले आए सभी इवोल्यूशन वायरलैस जनरेशन के लिए फुली कॉम्पेटिबल है।

Punjab Kesari