हाई क्वालिटी एकॉस्टिक साउंड आउटपुट के साथ Sennheiser ने लांच किए नए ईयरफोन

5/17/2018 12:07:19 PM

जालंधरः जर्मनी की ऑडियो ब्रांड कंपनी सेनहाइजर ने भारतीय बाजार में अपने नए वायरलेस मॉडल Momentum Free ईयरफोन को लांच कर दिया है। इन ईयरफोन की सबसे बडी खासियत यह है कि मोमेंटम फ्री ईयरफोन में हाई-क्वालिटी डायनेमिक स्पीकर सिस्टम और एक स्टेनलेस स्टील इन-ईयर साउंड टनल्स दिया गया है। ये पावरफुल बेस के साथ हाई क्वालिटी एकॉस्टिक साउंड आउटपुट देते है। कंपनी ने इन ईयरफोन की कीमत 14,990 रुपए रखी है। 

 

फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लूटुथ 4.2 और क्वॉलकॉम के apt-X और  AAC codec का सपोर्ट दिया गया है। इससे यूजर्स को गेमिंग या वीडियो देखने के दौरान हाई-क्वालिटी ऑडियो का आउटपुट मिलता है। इस डिवाइस के साथ तीन बटन वाला रिमोट दिया गया है, जो इन-लाइन माइक्रोफोन से लैस है, ताकि कॉल करने के साथ-साथ म्यूजिक भी कंट्रोल कर सके। इसके अलावा इन इयर-केनाल डिवाइस में अर्गोनॉमिकली-डिजाइन्ड मैग्नेटिक इयरपीस प्रयोग नहीं होने पर आपस में जुड़ा होता है। 

 

सेनहाइजर इंडिया के निर्देशक  कपिल गुलाटी ने एक बयान में कहा, “जो लोग हमेशा एक जगह से दूसरी जगह जाते रहते हैं और कुछ नया करने का प्रयास करते हैं, उनके लिए यह आदर्श ईयरफोन है।”

Punjab Kesari