इस भारतीय कम्पनी ने लॉन्च किया खास तकनीक वाला थर्मामीटर

5/1/2020 7:14:35 PM

गैजेट डैस्क: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए भारतीय कम्पनी Segun Life ने इंफ्रारेड थर्मामीटर लॉन्च किया है। इस थर्मामीटर में इंफ्रारेड सेंसर, LED डिस्प्ले के साथ नो-टच सेंसर जैसी सुविधाएं दी गई हैं। इसकी खासियत है कि इसमें दिया गया इंफ्रारेड सेंसर 2 सेंटीमीटर की दूरी रहने पर भी सटीक जानकारी रिकॉर्ड करता है। इस नए थर्मामीटर की कीमत 4,999 रुपये है। इसे ग्रीन और रेड कलर ऑप्शन के साथ कम्पनी की आधिकारिक साइट और ई-कॉमर्स साइट अमेजन से खरीदा जा सकेगा।

कुछ अन्य फीचर्स

इस नए थर्मामीटर में कम्पनी ने LED डिजिट डिस्प्ले दी है, जो रेड और ग्रीन कलर की लाइट को शो करती है। इसके साथ ही इस थर्मामीटर में डिजिटल सेंसर भी मौजूद है। यूजर्स को इस थर्मामीटर में डाटा स्टोरेज, ऑडियो और सेंटीग्रेड से फारेनहाइट में स्विच करने की सुविधा मिलती है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static