यूजर्स का डाटा 5G नेटवर्क पर हो सकता है हैक : रिसर्च

2/3/2019 12:37:46 PM

गैजेट डेस्क- Samsung, Huawei जैसी कंपनियां इस साल अपने 5G नेटवर्क को सपॉर्ट करने वाले स्मार्टफोन्स को लांच करने वाली है और 24 फरवरी को कुछ 5G फोन्स को पेश भी किया जा सकता है। हालांकि 5G नेटवर्क को लेकर जितनी उतसुक्ता है उससे कहीं ज्यादा चिंता रिसर्चर्स को इसकी सुरक्षा को लेकर है। रिसर्चर्स का मानना है कि 5G नेटवर्क के आने से यूजर्स के डाटा को हैकर्स आसानी से हैक कर सकते हैं। 

रिसर्चर्स का बयान 

टेक्निकल युनिवर्सिटी ऑफ बर्लिन, ईटीएच ज्यूरिक और नॉरवे के सिनटेफ डिजिटल द्वारा जारी किए गए एक रिसर्च पेपर में 5G नेटवर्क पर यूजर्स की प्रिवेसी को लेकर चिंता जताई गई है। रिसर्च में बताया गया है कि 5G नेटवर्क पर फोन सुरक्षित तरीके से सेल्युलर नेटवर्क से कनेक्ट नहीं कर पाएगा।

5G एयरवेव्स से  हैक

हैकर्स यूजर्स के डाटा को 5G एयरवेव्स से आसानी से हैक कर सकते हैं और उनके फोन से कई जरूरी और पर्सनसल इन्फर्मेशन को ऐक्सेस कर सकते हैं। रिसर्चर्स ने इस सिक्यॉरिटी टेस्ट को मौजूदा 4G नेटवर्क पर किया है और उनका कहना है कि 5G नेटवर्क के आने के बाद से हैकिंग के मामले काफी बढ़ सकते हैं।

 
 

Jeevan