दो दिन में दूसरा हादसा: अब Spanish Apple स्टोर में फटी आईफोन की बैटरी
1/11/2018 2:26:59 PM

जालंधरः एक बार फिर आईफोन में बैटरी फटने का मामला सामने आया है। स्पेन में स्थित Calle Colon स्टोर में एक आईफोन में आग लगने से उसकी बैटरी फट गई, जिससे स्टोर में काफी अफरा तफरी मच गई। धुआं बढ़ते देख एप्पल स्टोर पर मौजूद कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया, जिससे किसी को ज्यादा कुछ नुकसान नहीं पहुंचा।
आपको बता दें कि ऐसी ही घटना कल स्विटजरलैंड के ज्यूरिख एप्पल स्टोर पर भी घटी थी। रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल स्टोर पर एक युवक फोन को रिपेयर कर रहा था कि तभी आईफोन ब्लास्ट हो गया। इस ब्लास्ट से युवक का थोड़ा-सा हाथ जल गया और वहीं, 7 अन्य लोगों को भी मामूली रूप चोट आई।