SBI ने भेजी ग्राहकों को मेल, कहा न करें ये 6 गलतियां

4/25/2020 2:43:43 PM

गैजेट डैस्क: ऑनलाइन बढ़ रहे ठगी के मामलों पर ध्यान देते हुए SBI (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) ने अपने ग्राहकों को चेतावनी जारी करते हुए ऑनलाइन बैंकिंग से जुड़े कुछ टिप्स बताए हैं। बैंक ने अपने ग्राहकों को ईमेल के जरिए साइबर क्रिमिनल से बचने के लिए 6 जरूरी बातें बताई हैं जिन्हें जानना आपके लिए बेहद जरूरी है।

1. ग्राहकों को कभी भी ऐसे लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए जो OTP या बैंक से जुड़ी जानकारी मांगता हो।

2. नौकरी या कैश प्राइज जीतने के वादे करने वाली स्कीम्स से हमेशा सावधान रहें।

3. इंटरनेट बैंकिग का लॉगिन और ट्रांजेक्शन पासवर्ड समय-समय पर बदलते रहें।

4. बैंक कभी भी आपको कॉल, ईमेल या SMS करके कोई पासवर्ड या OTP नहीं मांगता, ऐसे जालसाजों से हमेशा बचें।

5. बैंक से जुड़ा फोन नम्बर या किसी भी तरह की अन्य जानकारी गूगल पर सर्च न करें और इसके लिए SBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जाएं।

6. अगर किसी भी तरह का बैंकिंग फ्रॉड आपके साथ होता है तो उसे छुपाए नहीं। बिना देरी किए तुरंत ही जालसाजों और फ्रॉड के बारे में पूरी जानकारी स्थानीय पुलिस को दें। इसके अलावा आप अपने करीबी SBI ब्रांच को तुरंत सम्पर्क करें।

 

Hitesh