लॉन्च हुआ Saregama Carvaan Go डिजिटल ऑडियो प्लेयर, जानें क्या इनमें खास

4/17/2019 11:15:12 AM

 

गैजेट डैस्कः Saregama ने भारत में नया पोर्टेबल डिजिटल ऑडियो प्लेयर Carvaan Go लॉन्च किया है। इस ऑडियो प्लेयर में प्री-लोडेड 3000 सदाबहार गानों का कलेक्शन है। कंपनी के ऑनलाइन स्टोर या फिर दूसरे बड़े रिटेल स्टोर से इसे 3,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।बिना इंटरनेट के चलने वाले इस डिवाइस को कार में रखकर आसानी से म्यूजिक प्लेबैक किया जा सकता है।

माइक्रोएसडी कार्ड ऑप्शन के साथ आने वाले इस स्पीकर में FM रेडियो भी दिया गया है। यानी 3000 गानों के अलावा आप एफएम का भी आनंद ले सकेंगे। खास बात यह है कि कारवां गो डिवाइस कर Carvaan app को भी सपॉर्ट करता है। बात की जाए इसकी बैटरी की तो कंपनी का दावा है कि डिवाइस की बैटरी को फुल चार्ज करने पर 7 घंटे आसानी से चलाया जा सकता है।

क्लासिक गाने सुनने वालों को पसंद आएगा डिवाइस
कंपनी का कहना है कि यह डिवाइस उन लोगों को काफी पसंद आएगा जो क्लासिक गानों को पसंद करते हैं। इसमें इन-बिल्ट स्पीकर है, जिसकी वजह से इसे म्यूजिक प्लेयर की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। ईयरफोन के जरिए गाने सुनने वालों के लिए इसमें ऑडियो जैक और ब्लूटूथ के भी ऑप्शन दिए गए हैं।

Isha