पैकेजिंग के लिए प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद करेगी Samsung
1/28/2019 3:47:23 PM

गैजेट डेस्कः सैमसंग के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने वालों के लिए यह एक काम की खबर है। सैमसंग ने कहा है कि इस साल से वह अपने प्रोडक्ट्स की पैकेजिंग के लिए प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद करने जा रही है। कंपनी इसकी जगह एन्वायरनमेंट फ्रेंडली पैकेजिंग लाएगी। कंपनी ने कहा कि वह अपने फोन, टैबलेट्स, वियरेबल्स और एक्सेसरीज बैग्स में इको-फ्रेंडली मटीरियल का यूज करेगी। साथ ही, वह अपने फोन के चार्जर की डिजाइन में भी बदलाव लाएगी, ताकि उसमें कम से कम प्लास्टिक का यूज हो सके। कंपनी ने कहा है कि अब इसके चार्जर मैट फिनिश के साथ आएंगे।
दूसरे प्रोडक्ट्स के कवर भी बदलेंगे
यही नहीं, सैमसंग अपने एयरकंडीशनर्स, टीवी और वॉशिंग मशीन को प्रोटेक्ट करने के लिए प्लास्टिक बैग्स की जगह रिसाइकिल्ड मटीरियल और बायो-प्लास्टिक का यूज करेगी जो नॉन-फ्यूल सोर्सेज से मिलते हैं। इसके साथ ही कंपनी अगले साल से अपने मैन्युल्स में भी उन्हीं पेपर्स का इस्तेमाल करेगी, जो ग्लोबल एन्वायरन्मेंटल ऑर्गनाइजेशन्स से सर्टिफाइड होंगे।
2030 तक प्लास्टिक का इस्तेमाल होगा बंद
सैमसंग के ग्लोबल कस्टमर सैटिस्फैक्शन सेंटर के प्रमुख जियोग-बिन जियोन (Gyeong-bin Jeon) ने कहा है कि कंपनी एन्वायरन्मेंटल इश्यूज को लेकर काम कर रही है और प्लास्टिक के इस्तेमाल को धीरे-धीरे पूरी तरह बंद कर देगी। सैमसंग ने यह तय किया है कि वह 500 टन रिसाइकिल्ड प्लास्टिक का इस्तेमाल करेगीख कंपनी का मानना है कि वर्ष 2030 तक वह अपने प्रोडक्ट्स में प्लास्टिक का यूज करना बंद कर देगी। कहा जा रहा है कि सैमसंग के इस कदम का असर दूसरी टेक कंपनियों पर भी पड़ेगा और वे भी अपने प्रोडक्ट्स में नॉन प्लास्टिक मटीरियल का यूज करना शुरू कर देंगी।