सैमसंग जल्द लॉन्च करेगी गैलेक्सी A53 5G स्मार्टफोन

1/21/2022 5:34:15 PM

गैजेट डेस्क: सैमसंग जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। मॉडल नंबर SM-A5360 वाले इस फोन को चीन की TENAA अथॉरिटी द्वारा अप्रूव्ड किया गया है। इस फोन को जल्द ही चीन के साथ अन्य बाजारों में भी लॉन्च किया जाएगा। TENAA लिस्टिंग से पता चला है कि इस फोन को गैलेक्सी A53 नाम से लाया जाएगा जिसका वजन लगभग 190 ग्राम का होगा। इस फोन में 6.46 इंच की TFT डिस्प्ले दी गई होगी जोकि 1080 x 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन को सपोर्ट करेगी। इस फोन में 4680mAh की क्षमता वाली बैटरी मिलेगी जोकि 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी, वैसे इस फोन के साथ 15W का चार्जर ही मिलेगा।

पावर की बात की जाए तो गैलेक्सी A53 में 2.4GHz का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया होगा। इसे 8 जीबी रैम और 128 जीबी/256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ लाया जा सकता है। कैमरे की बात की जाए तो इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और रियर में 64+12+5 मेगापिक्सल का कैमरा सैटअप मिल सकता है।

 

 

 

Content Editor

Hitesh