Samsung जल्द मार्केट में लांच करेगी फोल्डेबल डिस्प्ले स्मार्टफोन, डिटेल्स का हुअा खुलासा

11/21/2017 8:40:52 PM

जालंधर- पिछले काफी समय से चर्चा का विषय बने हुए सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन के बारे में काफी खबरे सामने अा रही है। वहीं अब सैमसंग के आॅफिशियल वेबसाइट के सपोर्ट पेज पर कंपनी के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन को लिस्ट किया गया है। इस वेबसाइट पर फोन का मॉडल नंबर एसएम-जी888एन0 बताया गया है।

 

सैमसंग के इस फोन को ‘गैलेक्सी एक्स’ नाम के साथ लांच किया जाएगा। माना जा रहा है कि गैलेक्सी एक्स स्मार्टफोन साल 2018 की पहली तिमाही में मार्केट में पेश कर दिया जाएगा।

 

स्पेसिफिकेशंस

सैमसंग अपने इस स्मार्टफोन के निर्माण में हाई क्लास मेटेरियल का उपयोग करेगी और यह स्मार्टफोन अल्ट्रा प्रीमियम श्रेणी का स्मार्टफोन होगा। इस फोन में 21:9 बॉडी रेशियो वाली 4के डिसप्ले देखने को मिल सकती है।

 

बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी एक्स स्मार्टफोन को ब्लूटूथ एसआईजी, वाईफाई ए​​लियांस और साउथ कोरिया की नेशनल रेडियो रिसर्च एजेंसी की ओर से सर्टिफाइड किया जा चुका है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static