सैमसंग जल्द लांच करेगी Galaxy S8 Lite स्मार्टफोन, जानकारी हुई लीक

5/12/2018 4:48:28 PM

जालंधरः दक्षिण की कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग अपने Galaxy S8 Lite स्मार्टफोन को 21 मई को लांच करने वाली है। जानकारी के मुताबिक, फोन चीनी रिटेलर जेडी.कॉम पर लांच होगा, जहां एक्सक्लूसिव तौर पर बिक्री की जाएगी। इस बात की जानकारी एक जानेमाने टिप्सटर के हवाले से @MMDDJ ट्विर यूज़र ने दी है। साथ ही एक अलग लीक में टिप्सटर ने फोन की कुछ प्रमोशनल तस्वीरें भी साझा की हैं। ये तस्वीरें वीबो पर देखी गई हैं, जिनमें फोन को Galaxy S9 Lite कहा जा रहा है। ग्राहक इस स्मार्टफोन को ब्लैक और रेड वेरिएंट में खरीद पाएंगे।

 

स्पेसिफिकेशन्सः

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज हो सकती है। लिस्टिंग के मुताबिक, फोन में 18:5:9 इनफिनिटी डिस्प्ले होगा। सैमसंग के इस स्मार्टफोन में दिए गए प्रोसेसर की क्लॉक स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज़ या 1.9 गीगाहर्ट्ज़ हो सकती है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0.0 ओरियो पर चलेगा।

कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद की जा सकती है। कनैक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, ब्लूटूथ, यूएसबी सपोर्ट जैसे फीचर्स हो सकते है। 
 
  
 
 

Punjab Kesari