Samsung वर्चुअल अस्सिटेंट Bixby में आने वाले है अहम मॉडिफिकेशन्स

8/8/2019 3:38:58 PM

गैजेट डेस्क : दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग ने अपने नई note 10 सीरीज के साथ अपने वर्चुअल अस्सिटेंट में कई मॉडिफिकेशन करने जा रहा है। सैमसंग ने सबसे पहले अपने वर्चुअल अस्सिटेंट का पॉप-अप बटन दबा दिया है। इसके बाद गैलेक्सी नोट 10 और नोट 10 + यूज़र्स को बिक्सबी साइड बटन से झूझना नहीं पड़ेगा। टेक एक्सपर्ट्स की मानें तो अब यह साफ़ हो चुका है कि भविष्य में सैमसंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स से Bixby बटन गायब रहेगा। 


 

Bixby को लेकर पहला अपडेट यह था 

 

 

 

सैमसंग ने इसी साल की शुरुआत में एक सॉफ्टवेयर अपडेट पेश किया था जिसमें यूज़र्स को बिक्सबी बटन को रीमैप करके दूसरे ऐप्स को खोलने की सुविधा देता है। इसके अलावा सैमसंग ने यूज़र्स के लिए पॉवर/वेक बटन को टॉगल करने का ऑप्शन दिया है। अगर बिक्सबी की याद आये तो आप पॉवर बटन या “Hey, Bixby” बोलकर उसे कमांड कर सकते हैं। 


आप नोटिफिकेशन पैनल से भी अपने स्मार्टफोन को स्विच ऑफ या पॉवर ऑन कर सकते हैं। हालाँकि यह फीचर स्टैण्डर्ड पॉवर बटन में दिया गया है जो कि साधारण एंड्राइड स्मार्टफोन से अलग है जहाँ यह बटन राइट साइड में दिया रहता है , जिससे यूज़र्स को थोड़ी दिक्कत आना स्वाभाविक है। 

Edited By

Harsh Pandey