Samsung ने पेश की अपनी नई गैलेक्सी वॉच, जानें खासियत

8/9/2018 10:11:38 PM

जालंधर- सैमसंग ने न्यू यॉर्क में आयोजित अपने इंवेट के दौरान गैलेक्सी नोट 9 को साथ गैलेक्सी वॉच को भी लांच किया है। इसकी खासियत है कि यह स्क्रैच और वाटर रजिस्टैंट है।  इसे LTE सिम के साथ भी इस्तेमाल किया जा सकता है। गैलेक्सी वॉच आपके हार्ट रेट को मॉनिटर करती है और अगर हार्ट रेट ज्यादा हो तो वॉच आपको ब्रीथिंग एक्सरसाइज करने के लिए भी अलर्ट देगी। इसे लॉन्च करते हिए कम्पनी ने बताया है कि इसके लिए गैलेक्सी एप स्टोर पर 60000 से ज्यादा स्किन्स को उपलब्ध किया गया है।

सैमसंग वॉच बिना आपके फोन को साथ कनैक्ट किए भी काम करेगी। अमोलेड डिस्प्ले के साथ वॉच में ऑप्टिमाइज़्ड प्रोसेसर दिया गया है। एक चार्ज में इस वॉच को कई दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकेगा। 

इसके जरिए आप अपनी सभी तरह की एक्सरसाइज को ट्रैक कर सकेंगे। वॉच आपके स्लीप पैटर्न का भी पता लगा कर इसको बारे में आपको जानकारी देगी। इसके अलावा वॉच कैलेंडर के साथ सिंक भी करेगी ताकि आप वॉच पर ही अपना स्केड्यूल देख सके। इसकी कीमत को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं अाई है। 

Jeevan