टीवी देखने के अनुभव को बदल देगा सैमसंग का 8K QLED TV

8/31/2018 9:44:39 AM

गैजेट डेस्क- टैक कंपनी सैमसंग ने दुनिया के पहले 8K QLED टीवी को पेश किया है जिसका नाम सैमसंग Q900R QLED 8K है। इस टीवी को 65 इंच, 75 इंच, 82 इंच और 85 इंच स्क्रीन में उपलब्ध कराया जाएगा। इस टीवी का रिज्यूलेशन किसी भी एचडी टीवी से 16 गुना ज्यादा और 4K रिज्यूलेशन से 4 गुना ज्यादा है। यह टीवी बेहतर क्वालिटी के साथ ही टीवी देखने के अनुभव को ही बदल देगा और टीवी में कोई भी तस्वीर, वीडियो और इमेज देखने में एकदम रियल लगेगी।

इस Q900R 8K TV का रिज्यूलेशन 7,680 x 4,320 पिक्सल है। सैमसंग QLED 8K फीचर में 3 करोड़ पिक्सल होंगे। हालांकि दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग ने अभी इस टीवी की कीमत का खुलासा नहीं किया है। इसके अलावा यह टीवी भारत में कब तक आएगी इसके बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी है।

इसके साथ ही कंपनी ने बताया है कि इसके साथ ही इस टीवी की स्क्रीन का आंखों पर भी कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा। इस टीवी में डायरेक्ट फुल ऐरी टेक्नोलॉजी दी गई है जोकि बेहतर बैकलाइट कंट्रोल और कंट्रास्ट क्वालिटी देती है।

 

Jeevan