आर्मी के लिए सैमसंग ने तैयार किया खास स्मार्टफोन, तस्वीरों में देखें फोन का अनोखा डिजाइन

5/22/2020 12:02:27 PM

गैजेट डैस्क: सैमसंग ने अपने लोकप्रिय स्मार्टफोन गैलेक्सी S20 के एक खास वर्जन को अमेरिकी आर्मी के लिए तैयार किया है। इसका नाम Galaxy S20 Tactical Edition है जिसमें कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जिनका इस्तेमाल फील्ड में काम करने वाले सैनिक मुश्किल-से-मुश्किल हालात में कर सकेंगे।

सैमसंग का कहना है कि गैलेक्सी एस20 टैक्टिकल ऐडिशन में हाईली-कस्टमाइज्ड सॉफ्टवेयर दिया गया है। फोन में शामिल फीचर्स ऑपरेटर्स को जटिल इलाकों में नेविगेट करने और कमांड यूनिट से संपर्क करने में मदद करते हैं। इस स्मार्टफोन में ATAK, APASS, KILSWITCH, और BATDOK जैसे मल्टीपल मिशन एप्लीकेशन्स की सपोर्ट दी गई है।

नाइट विजन मोड

फोन में दिए गए Samsung Dex सॉफ्टवेयर की मदद से फोन को मॉनिटर से कनेक्ट किया जा सकता है, जिसके बाद मिशन रिपोर्ट, ट्रेनिंग और मिशन प्लान को कंप्लीट करने में काफी मदद मिलती है। इस फोन में नाइट-विजन मोड दिया गया है, जो यूजर्स को नाइट-विज़न आईवियर पहनने पर इसे चलाने में मदद करता है। सैमसंग ने फोन को इस तरह डिजाइन किया है कि चेस्ट पर इसे लगाया जा सकता है और यह हर समय अनलॉक ही रहता है।

Samsung Galaxy S20 Tactical Edition के स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.2 इंच की डायनामिक AMOLED QHD+

प्रोसैसर

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865

रैम

12 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

128 जीबी

ट्रिप्ल रियर कैमरा सैटअप

12MP (प्राइमरी लेंस) + 64MP (टेलीफोटो लैंस) + 12MP (अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस)

फ्रंट कैमरा

10MP

बैटरी

4,000mAh

Hitesh