Samsung का नया फीचर, स्मार्ट TV से कंट्रोल करें कंप्यूटर

12/30/2018 12:59:22 PM

गैजेट डेस्क- दक्षिण कोरिया की दिग्गज टेक्नॉलजी कंपनी Samsung ने अपने आर्टिफिशियल इंजेलिजंस (AI) प्रॉजेक्ट्स को शोकेस कर दिया है। Samsung ने नया फीचर पेश किया है जिससे स्मार्ट टीवी की क्षमता पहले से बेहतर हो जाएगी। इस तकनीक से आप अपने स्मार्ट टीवी से अपने पीसी को कंट्रोल कर सकेंगे। बता दें कि इस फीचर को 'रिमोट एक्सेस' का नाम दिया गया है।

\

ऐसे करेगा काम
यह फीचर आईपी नेटवर्क का इस्तेमाल करके वायरलेस कनेक्शन स्थापित कर आपके पीसी या लैपटॉप से कनेक्ट हो जाता है। कनेक्ट होने के बाद आपको एक की-बोर्ड और माउस की जरूरत होगी। जिसके बाद आप अपनी किसी भी डिवाइस को एक्सेस कर सकेंगे। 

आसानी से कर सकेंगे डिवाइस कंट्रोल
इस फीचर के जरिए आप अपने स्मार्ट टीवी से अपने पीसी को कंट्रोल कर सकेंगे। इससे न केवल आप अपने पीसी को कंट्रोल कर सकते हैं बल्कि स्मार्टफोन और टैबलेट्स को भी कंट्रोल कर सकते हैं। इस टेलीविजन से आप अपने डिवाइस को वायरलेस तरीके से कनेक्ट कर सकते हैं। हालांकि यह फीचर सभी एप्स के साथ काम नहीं करेगा। 
 

Jeevan