अाज लांच होगा Samsung Galaxy Note 9, मिलेगें ये खास फीचर्स

8/9/2018 3:54:14 PM

जालंधर- दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग का फ्लैगशिप हैंडसेट Galaxy Note 9 अाज लांच होने जा रहा है। इस साल Samsung Galaxy Note 9 के एस पेन पर सभी की नजर होगी क्योंकि S Pen को कई कलर ऑप्शन में उतारा जा सकता है। कंपनी ने इसके लिए Unpacked 2018 इवेंट न्यू यॉर्क में आयोजित किया है जो भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे शुरू होगा। अाप इस इंवेट को www.samsung.com/in/ पर लाइव देख सकते हैं। कंपनी ने ग्राहकों के लिए भारत में प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। ग्लोबल लांच के बाद उम्मीद है कि सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 जल्द भारत और पोलैंड मार्केट में भी एंट्री करेगा।

कीमत 

सूत्रों के मुताबिक गैलेक्सी नोट 9 के 128 जीबी वेरिएंट की कीमत IDR 13,500,000 (लगभग 64,000 रुपए) होगी। वहीं इसके टॉप मॉडल में 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी जिसकी कीमत IDR 17,500,000 (लगभग 82,800 रुपए) होगी। 

स्पेसिफिकेशन

बताया जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 में 6.4 इंच क्वाड एचडी+ डिस्प्ले होगा, जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 हो सकता है। स्मार्टफोन में इनफिनिटी डिस्प्ले 2.0 होगा। सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 के चिपसेट के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है। भारत में Samsung Galaxy Note 9 एक्सीनॉस 9820 चिपसेट और अमरीका में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम आने की उम्मीद है। इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी जा रही है।

 

कैमरा

सैमसंग का यह फैबलेट ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। दोनों ही सेंसर 12 मेगापिक्सल के होंगे। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 को ब्लैक, ब्लू और कॉपर कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

S Pen

रिपोर्ट के मुताबिक गैलेक्सी नोट 9 के साथ मिलने वाला एस पेन ब्लूटूथ सपॉर्ट के साथ आएगा। S Pen को कैमरे के लिए एक रिमोट कंट्रोल के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।

 

 

Jeevan