64MP कैमरे के साथ सैमसंग जल्द भारत में लॉन्च करेगी A32 स्मार्टफोन

2/26/2021 3:43:57 PM

गैजेट डैस्क: सैमसंग जल्द भारत में गैलेक्सी A32 स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। इस फोन को 90Hz की रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले और 64 मेगापिक्सल के क्वॉड रियर कैमरा सैटअप के साथ लाया जाएगा। अनुमान है कि इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट को लॉन्च किया जाएगा जिसकी कीमत 19,900 रुपये हो सकती है, वहीं इसके 4 जीबी रैम और 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 21,500 रुपये होने का अनुमान है। इसे ब्लैक, ब्लू और पर्पल कलर वेरिएंट में लाया जा सकता है।   

Samsung Galaxy A32 की संभावित स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.4 इंच की फुल एचडी प्लस, सुपर एमोलेड इनफिनिटी यू नॉच (90Hz रिफ्रेश रेट )

प्रोसैसर

मीडियाटेक हीलियो G80

रैम

4GB

इंटर्नल स्टोरेज

64GB/128GB

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 11 पर आधारित OneUI 3.1

क्वॉड रियर कैमरा सेटअप

64MP (प्राइमरी) + 8MP (अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर) + 5MP (मैक्रो सेंसर) + 2MP (डेप्थ सेंसर)

फ्रंट कैमरा

20MP

 बैटरी

5,000 mAh (15 वॉट फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट)

कनैक्टिविटी

4G VoLTE, Wi-Fi, GPS, ब्लूटूथ 5 और USB टाइप-C पोर्ट


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Related News

static