सैमसंग ने पेश कर दिया है 6G टेक्नोलॉजी का व्हाइट पेपर, 1000Gbps की इंटरनेट स्पीड का दावा

7/15/2020 1:10:11 PM

गैजेट डैस्क: भारत में अभी 5G की शुरुआत नहीं हुई है लेकिन सैमसंग 6G टैक्नोलॉजी को तैयार करने में लगी हुई है। अपने 6G नेटवर्क का व्हाइट पेपर सैमसंग ने पेश कर दिया है। इसके मुताबिक 6G की शुरुआत वर्ष 2028 तक हो जाएगी। 6G की सपोर्ट करने वाली डिवाइसिस यूजर्स को 1000Gbps की इंटरनेट स्पीड देंगी ऐसा सैमसंग ने कहा है।

PunjabKesari

जहां 5G डिवाइसिस अधिकतम 20Gbps तक की स्पीड़ देने के लिए तैयार की गई हैं वहीं 6G डिवाइस की अधिकतम स्पीड 1000Gbps होगी, जबकि यूजर्स को 1Gbps तक की कांस्टेंट स्पीड मिलती रहेगी।

PunjabKesari

सैमसंग का दावा है कि 6G नेटवर्क का सबसे ज्यादा फायदा XR (AR/VR/mixed reality) को होगा। फिलहाल आग्युमेंट रियलिटी (AR) में 8K डिस्प्ले का उपयोग होता है और इसके लिए 55.3Mbps की इंटरनेट स्पीड की जरूरत होती है, लेकिन 6G में 0.44Gbps की स्पीड मिलेगी और 16K वर्चुअल रियलिटी (VR) स्ट्रीमिंग होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static