टैबलेट की तरह दिखेगा सैमसंग का फोल्डेबल स्मार्टफोन - DJ Koh
10/14/2018 2:50:01 PM

गैजेट डेस्क- पिछले काफी समय से चर्चा का विषय बने हुए Samsung के फोल्डेबल यानी की मुड़ने वाला फोन को लेकर एक नई जानकारी सामने अाई है। उम्मीद है कि इस फोन को अगले महीने लांच किया जाएगा। आने वाला नया प्रोडक्ट फोल्ड हो सकने वाला टैबलेट होगा। ये टैबलेट फोल्ड होने पर स्मार्टफोन के आकार हो जाएगा जिसे आसानी के साथ जेब में रखा जा सकेगा।
वहीं कंपनी के मोबाइल डिवीजन के CEO Dj Koh ने इस साल की शुरुआत में एक अनूठा फोन निकालने की बात की थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक Koh ने अपने फोल्डेबल फोन के बारे में कहा कि कंपनी फोल्डेबल फोन तभी निकालेगी जब वो फोन उनके यूज़र्स के लिए किसी मतलब के हों।
इसके अलावा कोह ने इस बात की पुष्टि की कि सैमसंग का आने वाला डिवाइस 2018 में लांच होगा और हो सकता है कि नवंबर में होने वाली सैमसंग डेवलपर कान्फ्रेंस में इसका आगाज हो। बता दें कि इस नए स्मार्टफोन की पूर्ण रुप से जानकारी तो इसकी लांचिंग के बाद ही सामने अाएगी।