Samsung ने घटाए अपने इन स्मार्टफोन्स के दाम, जानें डिटेल्स

12/22/2018 7:07:46 PM

गैजेट डेस्क- स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने Galaxy A7 (2018), गैलेक्सी जे8 और गैलेक्सी जे6 की कीमतों में कटौती कर दी है। नई कीमतों के साथ सैमसंग के ये स्मार्टफोन्स देशभर के रिटेल आउटलेट्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। वहीं फ्लिपकार्ट, अमेज़न इंडिया और पेटीएम पर इन फोन्स को छूट के साथ बेचा जा रहा है। हालांकि सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर पर अभी भी लॉन्च कीमतें ही लिस्टेड हैं। बता दें कि कीमतों में हुई कटौती की जानकारी 91mobiles की एक रिपोर्ट से सामने आई है। जानते हैं इसके बारे में...

Galaxy A7 (2018)

सैमसंग गैलेक्सी ए7 (2018) के टॉप-ऐंड वेरियंट 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज की कीमत में 1,000 रुपए की कटौती की गई है। यानी अब यह वेरियंट 28,990 रुपए की जगह 25,990 रुपए में मिलेगा। वहीं गैलेक्सी ए7 का बेस वेरियंट 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है और अब यह 23,990 रुपए की जगह 21,990 रुपए में मिलता है। 

Samsung Galaxy J8 और J6

भारत में इसी साल जुलाई में इस स्मार्टफोन को 18,990 रुपए में लॉन्च किया गया था। अब यह फोन 3,000 रुपए की कटौती के साथ 15,990 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। गैलेक्सी जे6+ को 15,990 रुपए की जगह 14,990 रुपए में खरीदा जा सकता है। वहीं गैलेक्सी जे6 के 3 जीबी व 4 जीबी रैम वेरियंट क्रमशः 11,490 रुपए 12,990 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही गैलेक्सी जे4+ और गैलेक्सी जे2 कोर की कीमत में 1,000 रुपए की कटौती की गई है।

 

Jeevan