Samsung ने इस शहर में मुफ्त दिए गैलेक्सी एस9 स्मार्टफोन!

9/29/2018 3:30:10 PM

गैजेट डेस्क- साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने अपने नए मार्केटिंग अभियान के तहत नीदरलैंड में 50 सैमसंग गैलेक्सी एस9 डिवाइस मुफ्त में बांट दिए है। बताया जा रहा है कि सैमसंग इस गांव में इसलिए गया क्योंकि इस गांव का नाम ‘Appel’ था जिसका मतलब डच भाषा में ‘Apple‘ होता है। इससे सैमसंग मार्केट में एप्पल का टक्कर देना चाहती है। 

50 स्मार्टफोन

रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने इस गांव में कुल 312 लोगों के बीच 50 नए स्मार्टफोन बांटे नीदरलैंड के सैमसंग मोबाइल मैनेजर ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि, हम इस अभियान के जरिए अपने मैसेज को अलग रुप में लोगों के बीच देना चाहते थे।


एप्पल को टक्कर 

उन्होंने आगे कहा कि, हमारा गोल ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचना है और सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 के बारे में बताना है। अगर आप हमारे अभियान को पहले से देखते आ रहें हैं तो आप पाएंगे की हम पहले भी ऐसा कर चुके हैं और एपल को टक्कर देने के लिए हम आगे भी ऐसा करते रहेंगे। एेसे में देखना होगा कि कंपनी द्वारा उठाए गए इस कदम से उसे कैसी प्रतिक्रिया मिलती है। 

Jeevan