सैमसंग ने पेश किया वायरलेस पावर बैंक और वायरलेस चार्जिंग डुओ

5/22/2019 4:47:00 PM

गैजेट डेस्कः सैमसंग इंडिया ने वायरलेस इक्विप्मेंट्स के अपने पोर्टफोलियो को आगे बढ़ाते हुए वायरलेस पावर बैंक और वायरलेस चार्जिंग डुओ पैड को पेश कर दिया है। सैमसंग इंडिया ने बुधवार को कहा कि आधुनिक लाइफस्टाइल की जरूरतों को ध्यान में रख कर इन इक्विप्मेंट्स को बनाया गया है। सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन के साथ गैलेक्सी बड्स एवं गैलेक्सी वॉच जैसे पहनने योग्य इक्विप्मेंट्स को इन पावरबैंक और वायरलेस चार्जिंग डुओ पैड से चार्ज किया जा सकता है। 

कम्पनी का बयान

सैमसंग के मोबाइल कारोबार के निदेशक आदित्य बब्बर ने कहा कि सैमसंग का जोर इनोवेटिव प्रोडक्ट्स पर रहता है और इसी कड़ी में उसने ये नए इक्विप्मेंट्स पेश किए हैं। पावरबैंक 10,000 एमएएच क्षमता के साथ आता है, जिसमें दो डिवाइस को एक साथ (1 वायरलेस और 1 वायर्ड) चार्ज करने का विकल्प दिया गया है। यह वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग दोनों में अडैप्टिव फास्ट चार्जिंग और क्विक चार्ज 2.0 को सपोर्ट करता है। वहीं वायरलेस चार्जर डुओ पैड पिछले संस्करणों की तुलना में अधिक तेजी से इक्विप्मेंट्स को चार्ज कर सकता है। कम्पनी ने वायरलेस पावरबैंक की कीमत 3,699 रुपए और वायरलेस चार्जर डुओ की कीमत 5,999 रुपए तय की है।

Hitesh