बजट स्मार्टफोन खरीदने की चाह रखने वाले ग्राहकों के लिए Samsung ने लॉन्च किया Galaxy F02s स्मार्टफोन

4/5/2021 3:07:13 PM

गैजेट डैस्क: Samsung ने बजट स्मार्टफोन खरीदने की चाह रखने वाले ग्राहकों के लिए अपने लेटैस्ट फोन Galaxy F02s को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को दो स्टोरेज ऑप्शन्स में उपलब्ध किया जाएगा। इसके 3GB रैम और 32GB इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपए रखी गई है, वहीं 4GB रैम और 64GB इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट को ग्राहक 9,999 रुपए में खरीद सकेंगे। दोनों ही कीमतें इंट्रोडक्टरी हैं।

ग्राहक इसे तीन कलर ऑप्शन्स (ब्लैक, व्हाइट और ब्लू) में खरीद पाएंगे। इस फोन की बिक्री 9 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इसे ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और सैमसंग की वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकेगा।

अगर बात सैमसंग गैलेक्सी F12 की करें तो इसके 4GB RAM + 64GB इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपए रखी गई है, वहीं इसके 4GB RAM + 128GB इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपए बताई गई है। इसे आप क्रिस्टल ब्लैक, सी ग्रीन और स्काइ ब्लू कलर ऑप्शन के साथ 12 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से खरीद सकेंगे।

Samsung Galaxy F02s की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.5 इंच की HD+ (720x1,600 पिक्सल्स) Infinity-V 

प्रोसैसर

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450

रैम

3GB/4GB

इंटर्नल स्टोरेज

32GB/64GB

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 10 पर आधारित OneUI

ट्रिप्ल रियर कैमरा सैटअप

13MP (प्राइमरी सेंसर) + 2MP (डेप्थ सेंसर) + (2MP मैक्रो लेंस)

फ्रंट कैमरा

5MP

 बैटरी

5,000 mAh (15W फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट)

कनैक्टिविटी

4G VoLTE, Wi-Fi, GPS, ब्लूटूथ और USB टाइप-C पोर्ट

Samsung Galaxy F12 की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.5 इंच की HD+ (720x1,600 पिक्सल्स) Infinity-V डिस्प्ले 

प्रोसैसर

ऑक्टाकोर एक्सीनोस 850

रैम

4GB

इंटर्नल स्टोरेज

64GB/128GB

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 10 पर आधारित OneUI

क्वॉड रियर कैमरा सैटअप

48MP (प्राइमरी सेंसर) + 5MP (सेकेंडरी सेंसर) + (2MP मैक्रो शूटर) + (2MP डेप्थ सेंसर)

फ्रंट कैमरा

8MP

 बैटरी

6,000 mAh (15W फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट)

कनैक्टिविटी

4G VoLTE, Wi-Fi, GPS, ब्लूटूथ और USB टाइप-C पोर्ट

 

Content Editor

Hitesh