Samsung ने नेक्स्ट-जेनरेशन स्टोरेज डिवाइसिस भारत में कीं लॉन्च

7/18/2020 4:35:46 PM

गैजेट डैस्क: सैमसंग ने अपनी स्टोरेज डिवाइसिस की नई रेंज को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने पोर्टेबल सॉलिट-स्टेट ड्राइव (SSD) T7 और इंटरनल 870 QVO SSD को 8 टीबी कैपिसिटी के साथ भारतीय बाजार में उतारा है। इनमें से पोर्टेबल SSD T7 के 500 जीबी मॉडल की कीमत 9,999 रुपये, 1 टीबी की कीमत 17,999 रुपये और 2 टीबी की कीमत 29,999 रुपये रखी गई है।

सैमसंग इंडिया, एंटरप्राइज सेल्स के सीनियर डायरेक्टर आकाश सक्सेना ने कहा कि "पोर्टेबल SSD T7 को हमारे ग्राहकों के फास्ट स्पीड की डिमांड वाले लाइफस्टाइल के हिसाब से तैयार किया गया है। इसे NVMe टेक्नॉलजी के साथ क्विक ट्रांसफर स्पीड और कॉम्पैक्ट मेटल बॉडी डिजाइन से बनाया गया है। इंटरनल 870 QVO SSD को 1 टीबी, 2 टीबी, 4 टीबी और 8 टीबी कपैसिटी में लॉन्च किया गया है और इनकी कीमत क्रमशः 9,999 रुपये, 19,999 रुपये, 39,999 रुपये और 74,999 रुपये है। इन्हें 20 जुलाई से खरीदा जा सकेगा।

Hitesh