सैमसंग ने पेश किया नया Galaxy Tab S4, iPad Pro को मिलेगी टक्कर

8/2/2018 12:18:35 PM

जालंधर- दक्षिण कोरियाई टैक कंपनी सैमसंग ने ऑफिशियल तौर पर अपना नया 2-in-1 लैपटॉप-टैबलेट हाइब्रिड Galaxy टैब S4 पेश कर दिया है। गैलेक्सी टैब S4 में पतली बेजल दी गई है। पिछले मॉडल की तरह यह भी बुक कवर, कीबोर्ड, और S Pen स्टाइलस सपोर्ट करता है। कंपनी का पहला टैबलेट है जो डेस्कटॉप PC एक्सपीरिएंस के लिए DeX डॉक सपोर्ट के साथ आता है। कंपनी ने नए टैबलेट को ब्लैक और सिल्वर कलर ऑप्शन में पेश किया है। बता दें कि Galaxy टैब S4 टैबलेट Galaxy टैब S3 का अपग्रेड मॉडल है। माना जा रहा है कि गैलेक्सी टैब S4 एप्पल के iPad Pro को कड़ी टक्कर देगा। 

 

PunjabKesari

 

कीमत

कीमत की बात करें तो S4 का Wi-Fi ऑनली 64GB वर्जन U.S. में 650 डॉलर यानी 44,500 रुपए में पेश किया गया है। वहीं Wi-Fi ऑनली 256GB वर्जन की कीमत कंपनी ने 750 डॉलर यानी 51,000 रुपए रखी है।

 

PunjabKesari

 

स्पेसिफिकेशंस

गैलेक्सी टैब S4 में 10.5 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है जोकि 2560 x 1600 पिक्सल की Quad HD रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करती है। इसमें 16:10 का एस्पेक्ट रेश्यो है। टैब में स्नैपड्रैगन 835 Soc दिया गया है। टैबलेट में AKG-ट्यून क्वाड स्पीकर है, जो Dolby Atmos सपोर्ट के साथ आता है। इस नए टैब को इंटेलीजेंस स्कैन फीचर से लैस किया गया है। 

 

PunjabKesari

 

Galaxy टैब S4 एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो OS पर रन करता है। इसमें 7,300mAh की बैटरी दी गई है। यह टैब 4 जीबी रैम और 64 जीबी/ 256 जीबी स्टोरेज से लैस है। वहीं फोटोग्राफी के लिए इस टैब में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट शूटर कैमरा दिया गया। 

 

PunjabKesari

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static