सैमसंग के इस स्मार्टफोन पर मिल रहा है 10,000 रुपए का डिस्काउंट

5/11/2018 2:03:07 PM

जालंधरः दक्षिण की कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग के बेहतरीन स्मार्टफोन में से एक Galaxy Note 8 है। इस स्मार्टफोन की सबसे बडी खासियत यह है कि इसमें ड्यूल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है, इसमें एक 12-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और दूसरा 12-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस कैमरा है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 67,900 रुपए की कीमत के साथ लांच किया था। वहीं, अब इस स्मार्टफोन पर लिमिटेड समय के लिए डिस्काउंट मिल रहा है। 

 

मिलेगा 10,000 रुपए का डिस्काउंटः

रिटेलर के मुताबिक, गैलेक्सी नोट 8 की कीमत में 7100 रुपए की कटौती हुई है जिसके बाद इसे 59,900 रुपए कीमत के साथ खरीदा जा सकता है। हालांकि अगर आप इस स्मार्टफोन को पेटीएम से खरीदते हैं तो 10,000 रुपए का कैशबैक मिलेगा और इस तरह ये गैलेक्सी नोट 8 आपको 49,900 रुपए में पड़ेगा। 10000 रुपए का कैशबैक आपके पेटीएम वॉलेट में 12 दिन के अंदर दिया जाएगा। इसके साथ ही ध्यान रहे कि यह ऑफर लिमिटेड समय के लिए 31 मई तक है।

 

स्पेसिफिकेशन्सः

सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 में 6.3 इंच की क्वॉड HD+ इनफिनिटी डिस्प्ले दी गई है जो 2960 x 1440 पिक्सल रेजोल्यूशन को सपोर्ट करती है। इसमें इस बार सैमसंग का बनाया हुआ 2.3GHz ऑक्टा कोर सैमसंग एक्ज़ीनास 8895 प्रोसैसर लगा है जो हाई एऩ्ड गेम्स को प्ले करने में काफी मदद करेगा। 6 जीबी रैम से लैस इस स्मार्टफोन को कम्पनी 64 जीबी, 128 जीबी व 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन्स में उपलब्ध करेगी। वहीं, इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लैंस वाला कैमरा दिया गया है जो ब्राइटर सैल्फीज़ को कैप्चर करने में मदद करेगा। गैलेक्सी नोट 8 में S-पैन दिया गया है जो नोट्स, लाइव मैसेज, बिक्सबी विज़न और स्क्रीन ऑफ मैमो को स्पोर्ट करता है। 

Punjab Kesari