Galaxy Watch नाम से लांच हो सकती है सैमसंग की नई स्मार्टवॉच

7/9/2018 4:49:45 PM

जालंधर- कोरियाई कंपनी सैमसंग अपनी एक नई स्मार्टवॉच पर काम कर रही है जिसका नाम “गैलेक्सी वॉच” है। यह स्मार्टवॉच गूगल के एंड्रॉइड बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम Wear OS पर चलेगी, जोकि स्पेशल तौर पर वियरेबल्स के लिए बनाई गई है। बता दें कि सैमसंग अब तक अपने खुद के OS Tizen OS पर बेस्ड Gear स्मार्टवॉच लांच कर रहा था। हांलाकि कंपनी ने इसके बारे में कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

 

 

बताया जा रहा है कि “गैलेक्सी वॉच” में 470mAh की बैटरी दी जाएगी, जिसे PLP पैकेज कहा जाता है। इस डिवाइस के अंदर एक छोटा मदरबोर्ड भी हो सकता है। वहीं अपनी इस वॉच में कंपनी स्वास्थ्य संबंधित फीचर्स पर ध्यान केंद्रित करने और एप्पल वॉच को टक्कर देने के लिए “गैलेक्सी वॉच” के साथ ब्लड प्रेशर मॉनीटरिंग भी जोड़ सकती है।

 

जानकारी के लिए बता दें कि सैमसंग ने 2016 में अपनी सैमसंग Gear S3 स्मार्टवॉच को लांच करने के बाद से अब तक कोई भी नई स्मार्टवॉच लांच नहीं की है। एेसे में देखना होगा कंपनी इस नई स्मार्टवॉच को कब तक मार्केट में पेश करती है व कौन से नए फीचर्स को शामिल किया जाता है।

Punjab Kesari