सैमसंग Gear S3 की इस नई अपडेट से ठीक होगी बैटरी समस्या

12/19/2017 2:46:01 PM

जालंधर- इलैक्ट्रिक प्रोडक्ट निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपनी स्मार्टवॉच Gear S3 के लिए एक नई अपडेट को रोल आउट करना शुरू कर दिया है। जिससे सैमसंग Gear S3 में यूजर्स को बैटरी लाइफ की समस्या से समाधान मिलेगा। हांलाकि यह अपडेट फिलहाल केवल कनाडा में ही रोल आउट किया गया है। वहीं बाकी देशो में यह अपडेट कब उपलब्ध होगा इस बारे में अभी तक कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

 

कंपनी द्वारा पेश किए गए नए फर्मवेयर अपडेट का आकार 20एमबी है और इसमें कोई अन्य नया फीचर नहीं दिया गया है। यह केवल बैटरी बग फिक्स को ध्यान में रखकर रोलआउट किया गया है। बता दें कि इसी साल नंवबर में सैमसंग ने अपनी स्मार्टवॉच Gear S3 को टाइजन 3.0 अपडेट मुहैया कराया था।किंतु अपडेट के कुछ समय बाद ही यूजर्स को स्मार्टवॉच में बैटरी की समस्या अाने लगी थी। अब देखना होगा कि इस नई अपडेट के बाद यूजर्स की कैसी प्रतिक्रिया देखने को मिलती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static