प्ले स्टोर पर उपलब्ध हुआ Samsung Gallery एप्प, ऐसे हैं इसके फीचर्स
8/17/2017 1:46:30 PM

जालंधरः दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग ने अपने एक और एप को गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध कराया है। कंपनी ने Samsung Gallery के नाम से नया एप्प पेश किया है। सैमसंग गैलरी एप्प काफी सरल है। यह आपके सभी फोटो और वीडियो एकत्र करता है और उन्हें अपने देखने के आनंद के लिए एक सुविधाजनक स्थान पर रखता है। आप सभी मानक गैलरी एप चीजें- मीडिया एडिट कर सकते हैं, एल्बमें बना सकते हैं व आदि काम कर सकते हैं। यह आपके लिए “स्टोरी” (हाल की घटनाओं के वीडियो) बनाता है। यब बिल्कुल गूगल फोटो की तरह काम करता है।
इस साल के शुरू में गूगल फोटोज ने भी यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक खास व नया फीचर आर्काइव पेश किया है। जिसका उपयोग कर यूजर्स अपने निजी फोटो को हाइड कर किसी और नजरों से आसानी से छिपा सकते हैं। आर्काइव फीचर एंड्राइड और आईओएस के साथ ही वेब वर्जन पर भी उपलब्ध होगा। नए फीचर की सुविधा लेटेस्ट वर्जन 2.15 अपडेट पर ही मिलेगी। इस फीचर को उपयोग कर फोटो हाइड करना बेहद आसान है।