Galaxy Unpacked 2021: जबरदस्त फीचर्स के साथ सैमसंग ने लॉन्च किए दो नए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स

8/12/2021 11:48:26 AM

गैजेट डेस्क: सैमसंग ने अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 2021 के दौरान दो नए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। इन्हें Samsung Galaxy Z Fold 3 और Samsung Galaxy Z Flip 3 नाम से लाया गया है जोकि पिछले साल लॉन्च किए गए Galaxy Z Fold 2 और Galaxy Z Flip 3 के अपग्रेडेड वेरिएंट हैं। खास बात यह है कि इन फोन्स की बॉडी को एल्यूमीनियम से बनाया गया है और यह फोल्डेबल होने के बावजूद IP68 रेटिंग के साथ आते हैं। सुरक्षा के लिए इन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस की प्रोटेक्शन भी मौजूद है। इनमें से Galaxy Z Fold 3 में एसपेन की सपोर्ट भी मिलती है।

Samsung Galaxy Z Fold 3, Galaxy Z Flip 3 की कीमत
कीमत की बात की जाए तो Samsung Galaxy Z Fold 3 को 1,799.99 डॉलर यानी करीब 1,33,600 रुपये की कीमत में उपलब्ध किया जाएगा, वहीं Samsung Galaxy Z Flip 3 की शुरुआती कीमत 999.99 डॉलर यानी करीब 74,200 रुपये बताई गई है। इन दोनों ही फोन्स की बिक्री दुनिया के कई बाजारों में 27 अगस्त से शुरू होगी। प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को एक साल के लिए सैमसंग केयर प्लस की सुविधा मिलेगी जिसमें एक्सिडेंटल डैमेज, स्क्रीन रिप्लेसमेंट, वॉटर डैमेज और बैक कवर रिप्लेसमेंट को भी शामिल किया गया है।

Samsung Galaxy Z Fold 3



Samsung Galaxy Z Fold 3 की स्पेसिफिकेशन्स:

डुअल डिस्प्ले

7.6 इंच की QXGA+ डायनेमिक एमोलेड प्राइमरी, (2208x1768 पिक्सल रिजॉल्यूशन), रिफ्रेश रेट 120Hz -

6.2 इंच की HD+ डायनेमिक एमोलेड, रिफ्रेश रेट 120Hz

प्रोसैसर

5nm का ऑक्टाकोर, क्लॉक स्पीड 2.84GHz

रैम

12 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

512 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 11 पर आधारित One UI

ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप

12 MP (मेन कैमरा) + 12MP (अल्ट्रा वाइड) + 12MP (टेलीफोटो लेंस)

फ्रंट कैमरा

 अंडर डिस्प्ले 10MP (फिल्ड ऑफ व्यू 80 डिग्री)

बैटरी

4400mAh डुअल सेल बैटरी, (वायर और वायरलेस दोनों चार्जिंग की सपोर्ट)

कनेक्टिविटी

5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC, अल्ट्रा वाइडबैंड (UWB) और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट

कैमरे के खास फीचर्स

ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS), डुअल OIS और 2x ऑप्टिकल जूम के अलावा HDR10+ रिकॉर्डिंग की सपोर्ट

Samsung Galaxy Z Flip 3

Samsung Galaxy Z Flip 3 की स्पेसिफिकेशन्स:

डुअल डिस्प्ले

6.7 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड 2एक्स इनफिनिटी फ्लेस प्राइमरी, (1080x2640 पिक्सल रिजॉल्यूशन), रिफ्रेश रेट 120Hz -

दूसरी कवर डिस्प्ले 1.9 इंच

प्रोसैसर

5nm का ऑक्टाकोर, क्लॉक स्पीड 2.84GHz

रैम

12 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

512 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 11 पर आधारित One UI

डुअल रियर कैमरा सेटअप

12MP (मेन कैमरा) + 12MP (टेलीफोटो लेंस)

फ्रंट कैमरा

10MP

बैटरी

3300mAh डुअल सेल बैटरी, (15Wफास्ट चार्जिंग की सपोर्ट)

कनेक्टिविटी

5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC, अल्ट्रा वाइडबैंड (UWB) और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट

खास फीचर

साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर

 

 

Content Editor

Hitesh