Samsung ने लॉन्च किया नया फोल्डेबल Galaxy Z Flip फोन, जानें कीमत

2/12/2020 10:37:20 AM

गैजेट डैस्क: सैमसंग ने आखिरकार अपने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन 'Galaxy Z Flip' को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को सैन फ्रांसिस्को में आयोजित हुए गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया है। सैमसंग का यह नया फोल्डेब्ल फोन डिजाइन में कम्पनी के पुराने गैलेक्सी फोल्ड स्मार्टफोन से काफी अलग है। कंपनी का दावा है कि यह फोन 2 लाख बार आराम से खोला और बंद किया जा सकता है।

कीमत : 

कंपनी के अपने नए फोल्डेबल फोन गैलेक्सी Z फ्लिप को 1,380 डॉलर (करीब 98,400 रुपये) की कीमत के साथ लॉन्च किया है। इस फोन को कम्पनी कुछ चुनिंदा मार्केट में 14 फरवरी से उपलब्ध करेगी। इसे भारत में कब से खरीदा जा सकेगा इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

 

गैलेक्सी Z फ्लिप के स्पेसिफिकेशन्स

मेन डिस्प्ले 6.7 इंच की फुल एचडी+ डाइनैमिक AMOLED इनफिनिटी फ्लेक्स, 425 ppi
सेकंडरी कवर डिस्प्ले 1.06 इंच
प्रोसैसर स्नैपड्रैगन 855+
रैम 8जीबी
सैल्फी कैमरा 10 मेगापिक्सल
मेन कैमरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर + 12 मेगापिक्सल का वाइड-ऐंगल प्राइमरी
खास कैमरा फीचर्स OIS सपॉर्ट और 8X डिजिटल जूम
ऑपरोटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 10 पर आधारित OneUI
बैटरी 3,300mAh

 

 

Hitesh