Galaxy Unpacked 2021: दिल की धड़कन से लेकर आपकी नींद को भी मॉनिटर करेगी सैमसंग की नई स्मार्टवॉच

8/12/2021 12:34:32 PM

गैजेट डेस्क: सैमसंग ने अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में दो नई स्मार्टवॉचिस को लॉन्च किया है। इन्हें Galaxy Watch 4 और Galaxy Watch 4 Classic नाम से लाया गया है। इन दोनों ही स्मार्टवॉच में आपको प्री-लोडेड स्पोर्ट्स मोड्स मिलेंगे। इसके अलावा इन्हें वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 की रेटिंग भी मिली हुई है। यानी आप बिना किसी भी तरह की चिंता किए इनका इस्तेमाल कर सकते हैं। खास बात यह है कि इनमें गूगल और सैमसंग की साझेदारी के साथ तैयार किया गया नया वियर ओएस दिया गया है जिसका नाम One UI है।

कीमत
Samsung Galaxy Watch 4 की शुरुआती कीमत 249.99 डॉलर यानी करीब 18,600 रुपये बताई गई है। इस कीमत में इसका ब्लूटूथ वेरियंट आएगा जबकि LTE मॉडल की शुरुआती कीमत 299.99 डॉलर यानी करीब 22,300 रुपये है। Samsung Galaxy Watch 4 Classic के ब्लूटूथ वेरियंट की कीमत 349.99 डॉलर यानी करीब 26,000 रुपये और LTE वेरियंट की कीमत 399.99 डॉलर यानी करीब 29,700 रुपये रखी गई है।

स्मार्टवॉच के फीचर्स

  1. इन दोनों ही स्मार्टवॉच को नए वियर ओएस के साथ लाया गया है।
  2. गैलेक्सी वॉच 4 (40mm) और गैलेक्सी वॉच 4 क्लासिक (42mm) में 1.2 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, वहीं Galaxy Watch 4 (44mm) और Galaxy Watch 4 Classic (46mm) में 1.4 इंच की डिस्प्ले मिलती है।
  3. दोनों वॉच की डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास डीएक्स की प्रोटेक्शन मौजूद है।
  4. वॉच में Exynos W920 प्रोसेसर, 1.5GB रैम और 16GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है।
  5. दोनों वॉच में सैमसंग का BioActive सेंसर मौजूद है जिसके साथ ऑप्टिकल हर्ट रेट सेंसर व बायोइलेट्रिकल इपिडेंस एनालिसिस सेंसर (BIA) की सपोर्ट भी मिलती है।
  6. वॉच के साथ SpO2 ट्रैकिंग और स्लीप एनालिसिस की सुविधा दी गई है।
  7. इसके अलावा वॉच में फॉल डिटेक्शन और ईसीजी की सपोर्ट मौजूद है। हेल्थ फीचर्स के लिए दोनों वॉच मेडिकल तौर पर प्रमाणित हैं।
  8. कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, डुअल बैंड वाई- फाई, ब्लूटूथ v5.0, GPS/Glonass और NFC की सपोर्ट दी गई है।

Content Editor

Hitesh