SpO2 ब्लड ऑक्सीजन सेंसर के साथ सैमसंग ने लॉन्च की गैलेक्सी वॉच 3

8/5/2020 9:54:50 PM

गैजेट डैस्क: सैमसंग ने अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के दौरान गैलेक्सी नोट 20 सीरीज़ के अलावा SpO2 ब्लड ऑक्सीजन सेंसर के साथ गैलेक्सी वॉच 3 को भी लॉन्च कर दिया है। इसे दो डायल साइज़ 41mm और 45mm की ऑप्शन के साथ लाया गया है। इसके LTE और WiFi मॉडल्स उपलब्ध किए जाएंगे। इस वॉटर रजिस्टेंट वॉच को तीन कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध किया जाएगा।

कंपनी का कहना है कि यह मौजूदा गैलेक्सी वॉच से 14 प्रतिशत पतली, 8 प्रतिशत छोटी और 15 प्रतिशत हल्की है। सैमसंग गैलेक्सी वॉच 3 के 41mm डॉयल वेरिएंट की कीमत $399 (लगभग 30,000 रुपये) रखी गई है वहीं 45mm डॉयल वेरिएंट को आप $429 (लगभग 32,100 रुपये) में खरीद सकेंगे। इसे मिस्टिक ब्लैक, मिस्टिक ब्रोंज़ और मिस्टिक सिल्वर कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध किया जाएगा।

गैलेक्सी वॉच 3 की स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

41mm वेरिएंट में 1.2 इंच की, (360x360पिक्सल्स रेसोलुशन), सर्कुलर सुपर AMOLED /45mm वेरिएंट में 1.4 इंच की डिस्प्ले

प्रोसैसर

डुअल कोर एक्सीनॉस 9110 CPU

रैम

1GB

इंटर्नल स्टोरेज

8GB

ऑपरेटिंग सिस्टम

टाइज़न बेस्ड वेयरेबल OS 5.5

फ्रंट कैमरा

8MP 

 बैटरी

41mm वेरिएंट में 247mAh/ 45mm वेरिएंट में 340mAh

खास फीचर्स

IP68 वॉटर रजिस्टेंट, SpO2 ब्लड ऑक्सीजन सेंसर

अनोखा फीचर

इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम (ECG)

वाइस असिस्टेंट

 Bixby

कनैक्टिविटी

Wi-Fi 802.11 b/g/n और ब्लूटुथ v5.0, Wi-Fi/ LTE मॉडल ऑप्शनल

Choose One

Hitesh