सैमसंग जल्द भारत में लॉन्च करने वाली है गैलेक्सी S21 सीरीज़, सामने आई अहम जानकारी

1/4/2021 11:24:22 AM

गैजेट डैस्क: सैमसंग ने अपनी गैलेक्सी S21 सीरीज़ की लॉन्चिंग को लेकर मीडिया इनवाइट्स भेजने शुरू कर दिए हैं। इस नई सीरीज़ को कंपनी 14 जनवरी को ‘Unpacked 2021’ इवेंट के दौरान लॉन्च करेगी। इसको लेकर कंपनी ने सोशल मीडिया पर एक टीजर भी जारी कर दिया है। सैमसंग गैलेक्सी S21 सीरीज़ के तहत तीन स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जा सकते हैं जिनमें गैलेक्सी S21, गैलेक्सी S21+ और गैलेक्सी S21 अल्ट्रा शामिल होंगे। इनकी बिक्री फ्लिपकार्ट और अमेज़न के अलावा ऑफलाइन स्टोर से शुरू होगी।

सैमसंग गैलेक्सी S21 सीरीज़ में मिल सकते हैं ये फीचर्स

सैमसंग की इस नई गैलेक्सी S21 सीरीज़ में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया होगा। डिस्प्ले की बात की जाए तो गैलेक्सी S21 में 6.2 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, गैलेक्सी S21+ में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले और गैलेक्सी S21 अल्ट्रा में 6.8 इंच की WQHD+ डिस्प्ले मिलने की जानकारी दी गई है। इन तीनों फोन्स में पंचहोल डिस्प्ले मिलेगी।

5जी को भी करेंगे सपोर्ट

इस नई सीरीज़ के स्मार्टफोन्स को Exynos 2100 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा और यह 5जी को भी सपोर्ट करेंगे। इस नई सीरीज़ के रियर में दिया गया मेन लेंस 12 मेगापिक्सल का होगा, वहीं दूसरा अल्ट्रा वाइड लेंस भी 12 मेगापिक्सल का ही दिया जाएगा। तीसरा लेंस 64 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस होगा जिसके साथ 3एक्स जूम भी मिलेगी, वहीं टॉप वेरिएंट गैलेक्सी S21 अल्ट्रा में 108 मेगापिक्सल का सेंसर मिल सकता है। 

फ्रंट कैमरे की बात करें तो S21 व S21+ में 10 मेगापिक्सल का लेंस मिल सकता है, वहीं गैलेक्सी S21 अल्ट्रा में 40 मेगापिक्सल का सैल्फी कैमरा मिलने की उम्मीद है। गैलेक्सी S21 में 4000mAh की बैटरी, गैलेक्सी S21+ में 4800mAh की बैटरी और S21 अल्ट्रा में 5000mAh की बैटरी मिल सकती है।

Hitesh