10.4 इंच की डिस्प्ले के साथ Samsung ने भारत में लॉन्च की नई Galaxy Tab A7, जानें कीमत और ऑफर्स

9/28/2020 5:24:30 PM

गैजेट डैस्क: सैमसंग ने अपनी नई एंड्रॉयड टैबलेट गैलेक्सी टैब A7 को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी इसे दो मॉडल्स (LTE और Wi-Fi) के विकल्प के साथ लेकर आई है। गैलेक्सी टैब A7 के 10.4 इंच वाले LTE मॉडल की कीमत 21,999 रुपये है, वहीं इसके Wi-Fi मॉडल की कीमत 17,999 रुपये रखी गई है। इसे तीन कलर ऑप्शन्स डार्क ग्रे, सिल्वर और गोल्ड में उपलब्ध किया जाएगा।

कंपनी नई गैलेक्सी टैब A7 को 3GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ लेकर आई है। जरूरत लगने पर आप माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से इसकी स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा भी सकते हैं। इसमें क्वॉड स्पीकर सेटअप के साथ ही Dolby Atmos सराउंड साउंड की सपोर्ट भी मिलती है।

नई गैलेक्सी टैब A7 पर मिलेंगे ये ऑफर्स

सैमसंग गैलेक्सी टैब A7 की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 4,499 रुपये की कीमत वाला टैबलेट कीबोर्ड 1,875 रुपये में दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त टैब की खरीद ICICI क्रेडिट या डेबिट कार्ड से करने पर 2,000 रुपये का कैशबैक ऑफर किया जा रहा है। इनके अलावा Samsung.com, सेलेक्टेड रिटेल स्टोर और लीडिंग ऑनलाइन पोर्टल से सैमसंग गैलेक्सी टैब A7 की प्री-बुकिंग करने पर ग्राहक को YouTube प्रीमियम सर्विस की दो महीने की फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर की जा रही है।

Samsung Galaxy Tab A7 की स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

10.4-इंच की WUXGA+ (2000 x 1200 रेसोलुशन)

प्रोसैसर

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662

रैम

3 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

32 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 10

रियर कैमरा

LED फ्लैश के साथ  8MP

फ्रंट कैमरा

5MP

 बैटरी

7040mAh (फास्ट चार्जिंग को करेगी सपोर्ट )

कनैक्टिविटी

4G LTE (ऑप्शनल), Wi-Fi 802.11 ac (2.4GHz/5GHz), Wi-Fi डायरैक्ट, ब्लूटुथ 5 LE, GPS, GLONASS, USB 2.0 टाइप-C और सिंगल-SIM स्लॉट

Hitesh