सैमसंग गैलेक्सी सीरीज के इन स्मार्टफोन्स को मिला FM रेडियो सपोर्ट

6/27/2018 10:35:17 AM

जालंधरः साउथ कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने Galaxy S9 और Galaxy S9+ के अनलॉक वर्जन को अमेरिका में FM रेडियो को सपोर्ट मिल गया है। इस नए अपडेट के बाद यूजर्स Galaxy सीरीज के इन दोनों फ्लैगशिप डिवाइस में FM रेडियो को सुन पाएंगे। वहीं, यूजर्स को इस सर्विस के लिए नेटिव एप्प की जगह NextRadio सर्विस का इस्तेमाल करना होगा। कंपनी द्वारा पेश की गई इस सपोर्ट को सिर्फ अमेरिका के यूजर्स के लिए पेश किया गया है। 

 

सैममोबाइल की रिपोर्ट के अनुसार,  Galaxy S9 और Galaxy S9+ के अनलॉक वर्जन को नया सॉफ्टवेयर अपडेट (firmware version G960U1UES2ARF4 और G965U1UES2ARF4) मिल रहा है। बता दें कि साउथ कोरियाई कंपनी ने अपने प्रमुख मॉडल पर एफएम रेडियो समर्थन को सक्षम करने के लिए टैगस्टेशन के साथ अपनी साझेदारी की भी घोषणा की।

 

इसके अलावा कई अन्य एंड्रॉइड फोन बनाने वाली कंपनियां भी अपने फोन में एफएम रेडियो सपोर्ट नहीं दे रही हैं। वहीं, गूगल पिक्सल रेंज में भी एफएम रेडियो का सपोर्ट शामिल नहीं है। एप्पल भी अपने किसी डिवाइस में एफएम रेडियो की सपोर्ट नहीं देता। 
 
 

Punjab Kesari