ब्रांडेड कंपनी के फोन में अचानक लगी आग

1/12/2020 1:02:33 PM

गैजेट डैस्क: चार्जिंग पर लगे हुए फोन में अचानक ब्लास्ट होने की कई खबरें सामने आ चुकी हैं, लेकिन नया मामला एक ब्रांडेड कंपनी के लोकप्रिय स्मार्टफोन में आग लगने का है जोकि चार्जिंग पर भी नहीं लगा हुआ था। चीनी न्यूज वैबसाइट gizchina ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि बेंगलुरु की रहने वाली सीमा नाम की 52 वर्षिय महिला के स्मार्टफोन में बिना किसी वजह से अचानक आग लग गई। 

  • सीमा ने बताया है कि उन्होंने अपने स्मार्टफोन 28 दिसंबर 2016 में खरीदा था कुछ साल आराम से इस्तेमाल करने के बाद 2019 दिसंबर के आखिर में यह गरम होना शुरू हो गया। उन्होंने इसे कभी रिपेयर तक नहीं कराया है।

सीमा ने कमरे से बाहर रख दिया फोन

सीमी ने जब पाया कि फोन बहुत ज्यादा गर्म हो गया है तो उन्होंने इसे कमरे से बाहर निकाल कर हॉल में रख दिया, इसके बाद कुछ देर में उन्हें फोन से आग निकलती दिखाई देने लगी।

ऑरिजनल चार्जर से ही फोन चार्ज करती थी सीमा

सीमा ने बताया कि अपने फोन को उन्होंने हमेशा ऑरिजनल चार्जिर से ही चार्ज किया है व ओरिजिनल USB चार्जिंग केबल का इस्तेमाल किया है फिर भी इसमें आग लग गई। ऐसा होने पर सीमा ने फौरन पुलिस को सूचना दी और सैमसंग कम्पनी से सम्पर्क किया।

कंपनी ने दी प्रतिक्रिया

जांच-पड़ताल करने के बाद कंपनी ने प्रतिक्रिया देते हुए बताया है कि फोन की बैटरी में आग लगने की वजह बाहरी हीट पाई गई है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static