Samsung ने भारत में शुरू की अपने Galaxy S21 FE की प्री-बुकिंग, इतनी कीमत में कर सकते हैं बुक

1/8/2022 1:00:53 PM

गैजेट डेस्क: सैमसंग ने अपने गैलेक्सी एस 21 एफई स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग भारत में शुरू कर दी है। इस फोन को पहली बार 11 जनवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा।  खास बात यह है कि सैमसंग शॉप ऐप से आप केवल 999 रुपये की कीमत के साथ इसे बुक कर सकते हैं। ग्राहकों को प्री-बुक करने पर गैलेक्सी स्मार्ट टैग मिलेगा, जिसकी कीमत 2,699 रुपये है। अगर ग्राहक किसी कारणवश प्री-बुकिंग को कैंसिल करना चाहता है तो उसे पूरा पैसे मिल जाएगा। हालांकि, अभी तक गैलेक्सी एस 21 एफई की भारत में कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन माना जा रहा है कि इसकी कीमत 48000 से 49000 रुपये के बीच होगी।

Samsung Galaxy S21 FE की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.4 इंच की HD+,  डायनेमिक एमोलेड, रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज

प्रोसैसर

क्वालकॉम का पावरफुल स्नैपड्रैगन 888

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 12

ट्रिप्ल रियर कैमरा सेटअप

12MP (प्राइमरी सेंसर) + 12MP (वाइड एंगल सेंसर) + 8MP (टेलीफोटो लेंस)

फ्रंट कैमरा

32MP

बैटरी

4500mAh, 25W की फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट

कनेक्टिविटी

5जी, 4जी, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट

 

Content Editor

Hitesh