सैमसंग ने लॉन्च की गैलेक्सी S20 सीरीज, फोन में भी मिली 8K रिकॉर्डिंग की सपोर्ट

2/12/2020 12:20:49 PM

गैजेट डैस्क: सैमसंग ने आखिरकार अपनी Galaxy S20 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। सैन फ्रैंसिस्को में हुए गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के दौरान इस सीरीज के तीन स्मार्टफोन्स Galaxy S20, Galaxy S20+ और Galaxy S20 Ultra लॉन्च किए गए हैं। तीनों में ही 120Hz के रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले और 8K रिकॉर्डिंग की सपोर्ट मौजूद है।

PunjabKesari

कीमत

कीमत की बात की जाए तो गैलेक्सी S20 को 999 डॉलर (करीब 71,300 रुपये) की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं, गैलेक्सी S20+ 1199 डॉलर (करीब 85,500 रुपये) और गैलेक्सी S20 अल्ट्रा 1399 डॉलर (करीब 99,800 रुपये) की शुरुआती कीमत के साथ लाए गए हैं।

PunjabKesari

 

सैमसंग गैलेक्सी S20 के स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 6.2 इंच की क्वॉड एचडी+, डाइनैमिक AMOLED 2x
डिस्प्ले का खास फीचर

120Hz का रिफ्रेश रेट

रैम ऑप्शन्स 8जीबी/12जीबी
इंटर्नल स्टोरेज 128जीबी
एक्सपैंडेब्ल स्टोरेज 1TB
ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप 64 MP (प्राइमरी सेंसर) + 12MP (वाइड ऐंगल लेंस) + 12 MP (अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस)
कैमरे के खास फीचर 30x की डिजिटल जूम और 3x की हाइब्रिड ऑप्टिकल जूम
सैल्फी कैमरा 10MP
बैटरी 4000mAh
खास फीचर 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग तकनीक

PunjabKesari

गैलेक्सी S20+ के स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 6.7 इंच की क्वॉड एचडी+, डाइनैमिक AMOLED 2x
डिस्प्ले का खास फीचर 120Hz का रिफ्रेश रेट
रैम ऑप्शन्स 8जीबी/12जीबी
इंटर्नल स्टोरेज 128जीबी
एक्सपैंडेब्ल स्टोरेज 1TB
ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप 64 MP (प्राइमरी सेंसर) + 12MP (वाइड ऐंगल लेंस) + 12 MP (अल्ट्रा-वाइ़ड ऐंगल लेंस)
सैल्फी कैमरा 10MP
बैटरी 4500mAh
खास फीचर 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग तकनीक

PunjabKesari

गैलेक्सी S20 अल्ट्रा के स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 6.9 इंच की क्वॉड एचडी+, डाइनैमिक AMOLED 2x
डिस्प्ले का खास फीचर 120Hz का रिफ्रेश रेट
रियर कैमरा सैटअप 100x डिजिटल जूम के साथ 108 MP का प्राइमरी
रैम 12जीबी/16जीबी
तीन स्टोरेज वेरियंट 128जीबी, 256जीबी और 512जीबी
एक्सपैंडेब्ल स्टोरेज 1TB
रियर कैमरा सैटअप 108 MP का प्राइमरी सेंसर +  48 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस, 12 MP का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस + एक डेप्थ सेंसर
सैल्फी कैमरा 40 MP
बैटरी 5000mAh
खास फीचर 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग की सपॉर्ट

PunjabKesari

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static