लांच हुआ सैमसंग का फोर्डेबल स्मार्टफोन, कीमत 1 लाख 40 हजार

2/21/2019 2:05:16 PM

गैजेट डैस्क : सैमसंग ने गैलेक्सी अनपैक्ड 2019 इवेंट के दौरान अपने मोस्ट अवेटिड फोल्डेबल स्मार्टफोन 'Galaxy Fold' को लॉन्च कर दिया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि ये देखते ही देखते स्मार्टफोन से टैबलेट में बदल जाता है। जी हां स्मार्टफोन को ऐसी तकनीक से बनाया गया है कि इसे फोल्ड कर पाना सम्भव है। कम्पनी का दावा है कि गैलेक्सी फोल्ड स्मार्टफोन को 2 लाख बार फोल्ड करने पर भी यह खराब नहीं होगा यानी अगर आप इसे दिन में 100 बार भी फोल्ड करते हैं तब भी 5 वर्षों तक इस स्मार्टफोन में किसी भी तरह की स्क्रीन से जुड़ी समस्या नहीं आएगी। 

 

 

  • कम्पनी ने बताया है कि स्मार्टफोन में एक्स्ट्रा स्क्रीन, बड़ी बैटरी, वायरलैस चार्जिंग की सपोर्ट और ड्यूल AKG स्पीकर्स दिए गए हैं।
  • स्मार्टफोन में कुल मिला कर 6 कैमरे लगे हैं जिनमें से 3 रियर में और 3 फ्रंट में मौजूद हैं। 
  • इस लाजवाब स्मार्टफोन की कीमत 1,980 अमरीकी डॉलर रखी गई है जोकि भारतीय करेंसी के हिसाब से लगभग 1 लाख 40 हजार रुपए बनती है।
  • इसे कोस्मो ब्लैक, स्पेस सिल्वर, मार्टेन ग्रीन और अस्ट्रो ब्लू कलर ऑप्शन्स में लाया जाएगा।
  • सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड स्मार्टफोन को अप्रैल के महीने से बिक्री के लिए उपलब्ध करने की जानकारी दी गई है। 

 

ड्यूल AMOLED डिस्प्लेज़

  • गैलेक्सी फोल्ड स्मार्टफोन में ड्यूल AMOLED डिस्प्लेज़ लगीं हैं। फोन के बाहर की तरफ दी गई डिस्प्ले का साइज 4.6 इंच रखा गया है वहीं इसके अंदर की ओर 7.9 इंच की इनफिन्टी फ्लैक्स AMOLED स्क्रीन लगी है जोकि टैबलेट का अनुभव देती है। 


स्टोरेज क्षमता 

  • मैमोरी की बात की जाए तो 12GB RAM के साथ इसमें 512GB की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जो कि अन्य स्मार्टफोन्स के मुकाबले दोगुनी तेजी से काम करती है। फोन में 64-बिट के ऑक्टा कोर प्रोसैसर होने की जानकारी दी गई है। 

 

ड्यूल बैटरीज

  • इस स्मार्टफोन के बैटरी बैकअप को बेहतर बनाना कम्पनी के लिए एक बहुत ही बड़ा लक्ष्य था और इसी कारण इसमें दो बैटरियां लगाई गई हैं जोकि कुल मिल कर 4,380mAh की क्षमता से लैस हैं। 
     

कुल मिला कर लगे 6 कैमरे

  • गैलेक्सी फोल्ड स्मार्टफोन में कुल मिला कर 6 कैमरे लगे हैं। इनमें से इसके रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है वहीं सैल्फी के लिए फ्रंट में एक कैमरा मौजूद है। स्मार्टफोन को टैबलेट की तरह ओपन करने पर यहां भी अलग से दो कैमरों को शामिल किया गया हैं। 

 

रियर कैमरा सैटअप

  • स्मार्टफोन के रियर में मेन कैमरा 16 मेगापिक्सल का है जिसे कम्पनी ने अल्ट्रा वाइड शूटर बताया है।
  • दूसरा 12 मेगापिक्सल का टैलीफोटो लैंस है। 
  • वहीं तीसरा 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लैंस दिया गया है। 
  • बेहतरीन सैल्फीज के लिए 10 मैगापिक्सल का कैमरा मैजूद है। 

 

टैबलेट साइड ड्यूल कैमरा सैटअप

  • इस स्मार्टफोन को ओपन करने पर टैबलेट साइड 10 मैगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा लगा है
  • वहीं 8 मेगापिक्सल डैप्थ कैमरा सैंसर इसमें शामिल है।

 

सैमसंग ने सैन फ्रांसिस्को में हुए गैलेक्सी अनपैक्ड 2019 इवेंट के दौरान इसके अलावा गैलेक्सी S10, गैलेक्सी S10e  और गैलेक्सी S10 प्लस को भी लॉन्च किया है, लेकिन पूरे इवेंट में सबसे ज्यादा सुर्खिया बटौरने वाला स्मार्टफोन 'Galaxy Fold' ही रहा है। 

Hitesh