प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हुआ Samsung Galaxy Note 8 डीप सी ब्लू वेरियंट

10/13/2017 11:22:29 AM

जालंधरः दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग का Galaxy Note 8 डीप सी ब्लू वेरियंट जर्मनी में प्री-आर्डर के लिए उपलब्ध हो गया है, जो ग्राहक इस स्मार्टफोन को खरीदने के इच्छुक है वो सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर से इसकी प्री-बुकिंग कर सकते हैं। इए वैरिएंट को जर्मनी में  €999 (76,800 रुपए) में प्री-आर्डर किया जा सकता है। स्मार्टफोन की शिपिंग 26 अक्टूबर से शुरू होगी। 

 

Samsung Galaxy Note 8 फीचर्स

डिस्प्ले  6.3 इंच (1280 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन) 
प्रोसैसर  64-bit Exynos 8895 आॅक्टाकोर प्रोसेसर
रैम  6GB
इंटर्नल स्टोरेज  64GB
एक्पैन्डेब्ल स्टोरेज  2TB
रियर कैमरा   12MP, 12MP
फ्रंट कैमरा  8MP
बैटरी  3,300mAh
ऑपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 7.1.1  नॉगट
कनैक्टिविटी  4जी वोएलटीई, ब्लूटूथ 5.0, वाईफाई, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static