CES 2020 इवेंट से पहले सैमसंग ने पेश किए Galaxy Note 10 Lite और S10 Lite

1/4/2020 10:36:38 AM

गैजेट डैस्क: CES 2020 इवेंट से पहले सैमसंग ने अपने दोनों ही फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स Galaxy Note 10 Lite और S10 Lite पेश कर दिए हैं। लॉस वेगास में होने वाले CES टेक इवेंट में इन्हें सबसे पहले दुनिया के सामने लाया जाएगा और इनकी कीमत को लेकर भी जानकारी सामने आएगी।

  • दोनों ही स्मार्टफोन्स में इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले दी गई है वहीं नए Galaxy Note 10 Lite में यूजर्स को नया कैमरा सेटअप व S-पेन स्टाइलस की सपोर्ट मिलेगी।

Samsung Galaxy Note 10 Lite के स्पैसिफिकेशन्स

PunjabKesari

डिस्प्ले 6.7 इंच की सुपर AMOLED, फुल एचडी+, इनफिनिटी-ओ
प्रोसैसर ऑक्टा-कोर Exynos 8895
रैम 6 जीबी/ 8 जीबी
इंटर्नल स्टोरेज 128 जीबी
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 10
बैटरी 4,500mAh
ट्रिपल रियर कैमरा सैटअप 12 MP (अल्ट्रा वाइड सेंसर) + 12 MP (वाइड ऐंगल सेंसर) + 12 MP (टेलिफोटो सेंसर)
फ्रंट कैमरा 32MP
खास फीचर साथ में मिलेगा S-पेन स्टाइलस

Samsung Galaxy S10 Lite के स्पैसिफिकेशन्स

PunjabKesari

डिस्प्ले 6.7 इंच की सुपर AMOLED, फुल एचडी+, इनफिनिटी-ओ
प्रोसैसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855
रैम 6 जीबी/ 8 जीबी
इंटर्नल स्टोरेज 128 जीबी
ट्रिपल रियर कैमरा सैटअप 5 MP (मैक्रो सेंसर) + 48 MP (वाइड ऐंगल सेंसर) + 12 MP (अल्ट्रा वाइड सेंसर)
फ्रंट कैमरा 32MP
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 10
बैटरी 4,500mAh

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static