Samsung ने लॉन्च किया 7000mAh की बड़ी बैटरी वाला Galaxy M51 स्मार्टफोन

9/1/2020 11:05:57 AM

गैजेट डैस्क: सैमसंग ने आखिरकार अपने 7000mAh की बड़ी बैटरी वाले Galaxy M51 स्मार्टफोन को जर्मनी में लॉन्च कर दिया है। सैमसंग गैलेक्सी M51 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप, होल-पंच डिस्प्ले और किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में 25 वॉट फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट भी दी गई है। सैमसंग गैलेक्सी M51 की कीमत 360 यूरो है, यानी भारत में इसकी कीमत 30,000 रुपये के आसपास हो सकती है। यह फोन ब्लैक और वाइट कलर में आएगा।

Samsung Galaxy M51 की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.7 इंच की फुल-एचडी+, सुपर एमोलेड, इनफिनिटी ओ

प्रोसैसर

ऑक्टा-कोर 

रैम

6 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

128 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 10 आधारित OneUI 

क्वॉड रियर कैमरा सेटअप

64MP (प्राइमरी) + 12MP (सेकेंडरी लेंस) + 5MP (डेप्थ सेंसर) + 5MP (माइक्रो शूटर)

फ्रंट कैमरा

32MP

 बैटरी

7,000 एमएएच (25 वॉट फास्ट चार्जिंग)

कनैक्टिविटी

4G, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, 4जी, जीपीएस, ग्लोनास, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट

 

Hitesh