7000mAh की दमदार बैटरी के साथ सैमसंग लाने वाली है यह फोन, लॉन्च से पहले लीक हुई जानकारी

8/10/2020 4:05:53 PM

गैजेट डैस्क: सैमसंग भारतीय बाजार में 7000mAh की दमदार बैटरी के साथ Galaxy M51 स्मार्टफोन को जल्द लॉन्च करने वाली है। कंपनी इस फोन पर लंबे समय से काम कर रही है और इसे नोएडा स्थित फैक्ट्री में बनाया जा रहा है। कंपनी ने इसे सबसे पहले सैमसंग की रशियन बेवसाइट पर लिस्ट कर दिया हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि इसे रूस के साथ-साथ ही भारत में भी लॉन्च किया जाएगा।

सैमसंग गैलेक्सी M51 की संभावित स्पैसिफिकेशन्स:

डिस्प्ले

6.6 इंच की पंच होल, फुल HD+, सुपर AMOLED

प्रोसैसर

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675

रैम

8 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

128 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 10

क्वॉड रियर कैमरा सैटअप

64MP (प्राइमरी लेंस) + 12MP (सकैंडरी लेंस) + दो अन्य सैंसर्स

फ्रंट कैमरा

जानकारी सामने नहीं आई

 बैटरी

7,000 एमएएच

कनैक्टिविटी

4G VoLTE, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और 3.5 एमएम ऑडियो जैक

 

Choose One

Hitesh