सस्ता हो गया 7000mAh की बैटरी वाला सैमसंग गैलेक्सी M51, अब इतनी कीमत में खरीद सकेंगे ग्राहक

10/29/2020 6:15:34 PM

गैजेट डैस्क: सैमसंग ने अपने 7000mAh की बैटरी वाले गैलेक्सी M51 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी है। इस फोन के दोनों वेरिएंट्स के दाम 2 हजार रुपये कम किए गए हैं। गैलेक्सी M51 के 6 जीबी रैम + 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट को कंपनी ने 24,999 रुपये में लॉन्च किया था जिसकी कीमत अब 22,999 रुपये हो गई है, वहीं 8 जीबी रैम + 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट को 26,999 रुपये में लॉन्च किया गया था जिसे अब 24,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

Samsung Galaxy M51 की स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.7 इंच की फुल-एचडी+, सुपर एमोलेड, इनफिनिटी ओ

प्रोसैसर

क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 730जी

रैम

6 जीबी/ 8 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

128 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 10 आधारित OneUI 

क्वॉड रियर कैमरा सेटअप

64MP (प्राइमरी) + 12MP (अल्ट्रा वाइड एंगल) + 5MP (डेप्थ सेंसर) + 5MP (माइक्रो शूटर)

फ्रंट कैमरा

32MP

 बैटरी

7,000 एमएएच (25 वॉट फास्ट चार्जिंग)

कनैक्टिविटी

4G, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, 4जी, जीपीएस, ग्लोनास, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट

 

Hitesh