कंफर्म: 6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ इस दिन लॉन्च होगा सैमसंग गैलेक्सी एम32 स्मार्टफोन

6/14/2021 1:53:38 PM

गैजेट डेस्क: सैमसंग अपने अपकमिंग स्मार्टफोन गैलेक्सी एम32 को 21 जून को लॉन्च करेगी। इसे सबसे पहले ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेज़न पर उपलब्ध किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक इसे दो स्टोरेज वेरिएंट्स 6GB रैम और 128GB इंटर्नल स्टोरेज व 8GB रैम और 128GB इंटर्नल स्टोरेज में लाया जाएगा।

कीमत की बात की जाए तो इसके 6GB रैम वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपए और 8GB रैम वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपए रखी जा सकती है। आपको बता दें कि सैमसंग द्वारा इस साल लॉन्च किया जाने वाला गैलेक्सी एम सीरीज़ का यह पांचवा फोन होगा। इस सीरीज़ को पहली बार वर्ष 2019 में इंट्रोड्यूस किया गया था।

Samsung Galaxy M32 की संभावित स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.4 इंच की फुल एचडी प्लस, सुपर एमोलेड, इनफिनिटी यू

प्रोसैसर

मीडियाटेक हीलियो G85

रैम

6जीबी /8 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

128 जीबी

क्वॉड रियर कैमरा सेटअप

48MP (प्राइमरी) + 8MP (अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस) + 5MP (मैक्रो लेंस) + 5MP डेप्थ सेंसर

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 11 आधारित One UI

 बैटरी

6000mAh

 

 

Content Editor

Hitesh