6000mAh की बैटरी के साथ सैमसंग ने भारत में लॉन्च किया गैलेक्सी एम32 स्मार्टफोन, जानें कीमत

6/21/2021 2:22:56 PM

गैजेट डेस्क: सैमसंग ने आखिरकार अपनी गैलेक्सी M सीरीज़ के नए स्मार्टफोन गैलेक्सी M32 को भारत में लॉन्च कर दिया है। खास बात यह है कि इसे 6000mAh की बड़ी बैटरी और 90Hz की एमोलेड डिस्प्ले के साथ लाया गया है। कीमत की बात की जाए तो गैलेक्सी एम32 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपए है, वहीं 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 16,999 रुपए रखी गई है। ग्राहक इसे ब्लैक और लाइट ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद सकेंगे। इसकी बिक्री अमेजन इंडिया और सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर से 28 जून से शुरू होगी।

ग्राहकों को ICICI बैंक के कार्ड से खरीदारी करने पर 1,250 रुपए का कैशबैक मिलेगा। भारतीय बाजार में सैमसंग गैलेक्सी एम32 का मुकाबला रेडमी नोट 10एस, पोको एम3 प्रो और रियलमी 8 5G से होगा।

Samsung Galaxy M32 की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.4 इंच की फुल एचडी प्लस, सुपर एमोलेड, रिफ्रेश रेट 90Hz, ब्राइटनेस 800 निट्स

प्रोसैसर

मीडियाटेक हीलियो G80

रैम

6 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

128 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 11 पर आधारित One UI 3.1

क्वाड रियर कैमरा सैटअप

64 MP (प्राइमरी) + 8MP (अल्ट्रा वाइड) +  2MP (मैक्रो) + 2 MP (डेफ्थ सेंसर)

फ्रंट कैमरा

20 MP

 बैटरी

6,000mAh

कनैक्टिविटी

4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS, USB टाईप-सी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक

 

Content Editor

Hitesh